महाराष्ट्र पासिंग कार के गुप्त चैम्बर से मिली भारी नकदी, चुनावी फंडिंग या हवाला लिंक की जांच शुरू
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से सवा तीन करोड़ रुपए नकद बरामद किए। महाराष्ट्र पासिंग वाहन के गुप्त चैम्बर में रखी गई यह नकदी पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान मिली। घटना ने जिले सहित पूरे प्रदेश के सुरक्षा और खुफिया तंत्र को सतर्क कर दिया है।

बालोद। बुधवार सुबह बालोद पुलिस ने एक अहम कार्रवाई को अंजाम देते हुए महाराष्ट्र नंबर (MH 04 MA 8035) की कार से 3 करोड़ 12 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई पड़की भाट बायपास के पास की, जहां मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदिग्ध कार को रोका गया।

तलाशी के दौरान पुलिस को कार के अंदर बने गुप्त चैम्बर में भारी मात्रा में नकदी छिपी हुई मिली। मौके पर मौजूद दो व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे रायपुर से नागपुर की ओर जा रही इस कार की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी। वाहन की तलाशी में सवा तीन करोड़ रुपए बरामद हुए। पुलिस ने वाहन और नकदी को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है।
फिलहाल पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह रकम चुनावी गतिविधियों या हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त जांच टीम गठित की गई है, जो नकदी के स्रोत और गंतव्य का पता लगाएगी।