Oplus_131072
दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 लाख का सोना-चांदी व दो बाइक जब्त, ज्वेलर्स संचालक भी गिरफ्त में
दुर्ग। मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं से चेन छीनने वाली अंतरजिला गैंग को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चार आरोपियों और एक नाबालिग को पकड़ा है। उनसे करीब 6 लाख रुपये का चोरी का सामान एवं वारदात में उपयोग की गई दो बाइक बरामद हुई हैं।

दुर्ग पुलिस ने अंतरजिला स्तर पर सक्रिय चेन स्नैचिंग गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर आरोपियों और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। यह गैंग सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को निशाना बनाकर उनकी चेन झपटता था। पुलिस ने आरोपियों से लगभग 45 ग्राम सोने की चेन, 10 लॉकेट सहित करीब 6 लाख रुपये का कीमती सामान बरामद किया है। इसके साथ ही वारदातों में उपयोग की गई दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी ज्वाला अपनी बहन के घर रायपुर आने-जाने के दौरान अपने साथियों अब्दुल मुक़ीम, पुरुषोत्तम और एक नाबालिग के साथ भिलाई क्षेत्र में बाइक बदलकर घूमता था और मौका मिलते ही चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था। गैंग ने भिलाई टाउनशिप, सुपेला, कुम्हारी, रायपुर के फाफाडीह और गांज इलाके में भी कई घटनाएँ कीं।
जांच में खुलासा हुआ कि चोरी की चेन और लॉकेट किरण ज्वेलर्स संचालक रामकृष्ण को बेचे जाते थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
5 नवंबर से 19 नवंबर 2025 तक भिलाई और कुम्हारी क्षेत्र में लगातार चेन स्नैचिंग की घटनाएँ दर्ज हुई थीं, जिसके बाद पुलिस ने मॉर्निंग पेट्रोलिंग, नाकाबंदी, फिक्स प्वाइंट ड्यूटी और सिविल कपड़ों में गश्त बढ़ाई। CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई और रायपुर के बीएसयूपी कॉलोनी, कैपिटल सिटी फेज-2 तथा सड्डू इलाके में दबिश देकर आरोपियों को दो बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया।