रायपुर से श्रीकुमार मेनन और राजेंद्र बंजारे को जिम्मेदारी; राज्यभर में 5 महिला अध्यक्षों को भी स्थान दिया गया।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठनात्मक बदलाव के तहत 41 जिलाध्यक्षों की नई नियुक्तियाँ घोषित हुई हैं। रायपुर शहर में श्रीकुमार शंकर मेनन और बिलासपुर शहर में सिद्धांशु मिश्रा को पदभार मिला है, वहीं सुकमा में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा को कमान सौंपी गई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठन विस्तार को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने शुक्रवार को 41 जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी की। रायपुर शहर में श्रीकुमार शंकर मेनन और रायपुर ग्रामीण में राजेंद्र ‘पप्पू’ बंजारे को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं बिलासपुर शहर की जिम्मेदारी सिद्धांशु मिश्रा और बिलासपुर ग्रामीण की कमान महेंद्र गंगोत्री को सौंपी गई है।
सुकमा जिले में पार्टी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के पुत्र हरीश लखमा को जिलाध्यक्ष बनाया है। जारी सूची में कुल पाँच महिलाओं को भी शामिल किया गया है, जिनकी हिस्सेदारी करीब 12.2 प्रतिशत है। इनमें बलौदाबाजार की सुमित्रा धृतलहरे, धमतरी की तारिणी चंद्राकर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की गजमती भानु, सक्ती की रश्मि गभेल और सूरजपुर की शशि सिंह के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा महासमुंद में द्वारिकाधीश यादव, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में अशोक श्रीवास्तव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में सुरजीत सिंह ठाकुर को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
रायगढ़ शहर में शाखा यादव और ग्रामीण क्षेत्र में नागेंद्र नेगी को जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन ने जिला स्तर पर संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है। बालोद में चंद्रेश हिरवानी, बलरामपुर में हरिहर प्रसाद यादव और बस्तर ग्रामीण के लिए प्रेम शंकर शुक्ला को नियुक्त किया गया है।
इसी तरह दंतेवाड़ा में सलीम राजा उस्मान, दुर्ग शहर में धीरज बाकलीवाल, कोंडागांव में रवि घोष और कोरबा शहर में मुकेश कुमार राठौर को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस के इस फैसले को आगामी संगठनात्मक मजबूती और भविष्य की राजनीतिक रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।