मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में सुबह 11 बजे से होगी बैठक
रायपुर। राज्य सरकार की नीतिगत और प्रशासनिक निर्णयों को लेकर बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय के मंत्रिपरिषद कक्ष में सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को मंत्रालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में प्रातः 11 बजे से कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक को राज्य शासन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि कई विभागों के लंबित प्रस्तावों और नई योजनाओं पर चर्चा का एजेंडा तय किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट बैठक में ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, उद्योग निवेश प्रोत्साहन तथा कृषि क्षेत्र से जुड़े प्रस्तावों पर विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही राज्य के वित्तीय प्रबंधन और प्रशासनिक सुधारों से संबंधित मुद्दे भी बैठक के एजेंडे में शामिल होने की संभावना है।
बैठक के दौरान अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत कराई जाएगी। शासन से जुड़े लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि कैबिनेट किन प्रमुख निर्णयों को मंजूरी देती है, क्योंकि इन फैसलों का सीधा प्रभाव आने वाले महीनों की नीति दिशा पर पड़ेगा।
मंत्रालय परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए हैं, वहीं संबंधित विभागों के अधिकारी निर्धारित समय से पूर्व ही बैठक की तैयारियों में जुटे हुए हैं।