रायपुर सहित कई जिलों में दबिश; प्रमुख कारोबारियों के घर, दफ्तर और प्लांट की तलाशी, जमीन कारोबारियों तक दायरा विस्तारित
आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में लोहा कारोबार से जुड़े बड़े नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए रायपुर सहित कई जिलों में 40 से अधिक ठिकानों पर एकसाथ छापे मारे। कार्रवाई में CRPF के 100 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं।
रायपुर। आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में लोहा कारोबार से जुड़े बड़े कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सुबह शुरुआती घंटों में रायपुर समेत कई जिलों में विभाग की टीमों ने एक साथ दबिश देते हुए करीब 40 से 50 ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई में 2 से 3 प्रमुख लोहा कारोबारियों के घर, कार्यालय और प्लांट शामिल बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार टीमों ने तलाशी अभियान का दायरा जमीन कारोबार से जुड़े व्यक्तियों तक भी बढ़ा दिया है। अलग-अलग स्थानों पर दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की जा रही है। छापेमारी के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए 100 से अधिक CRPF जवानों की तैनाती की गई है।
आयकर विभाग की टीमें घरों और व्यावसायिक परिसरों में कई घंटे से दस्तावेज खंगाल रही हैं। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई पिछले कुछ समय से प्राप्त वित्तीय अनियमितताओं और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े इनपुट्स के आधार पर की जा रही है। कार्रवाई से कारोबार जगत में हलचल मची हुई है और विभाग की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।