दुर्ग ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग में खुला राज; असली मालिक की बाइक घर में सुरक्षित—आरोपी से पिछली वारदातों की भी पूछताछ
दुर्ग जिले में ट्रैफिक पुलिस ने चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे एक युवक को धर दबोचा। डीपीएस चौक में पॉइंट ड्यूटी के दौरान चेकिंग के समय बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर संदिग्ध मिला। जांच में पता चला कि बाइक चोरी की है और नंबर प्लेट किसी अन्य वाहन का है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले में पुलिस ने चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। रविवार देर रात डीपीएस चौक पर यातायात पुलिस की नियमित चेकिंग के दौरान युवक को रोका गया। बाइक पर लगे नंबर CG 07 LA 4822 की जानकारी मिलान करने पर चेसिस नंबर और ऐप पर उपलब्ध डिटेल मेल नहीं खा रही थी, जिससे पुलिस का संदेह बढ़ गया।
वास्तविक मालिक से संपर्क पर खुला मामला
नंबर प्लेट के असली वाहन स्वामी से संपर्क किया गया, जिन्होंने बताया कि उनकी बाइक घर पर सुरक्षित खड़ी है और उन्होंने किसी को वाहन उपयोग की अनुमति भी नहीं दी है। इस पर पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ तेज कर दी।
पूछताछ में स्वीकारा—बाइक चोरी की
कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने बाइक चोरी की होने की कबूलियत कर ली। उसने बताया कि वह काफी समय से चोरी की मोटरसाइकिल पर दूसरे वाहन का नंबर लगाकर घूम रहा था ताकि पकड़ा न जाए।
पेट्रोलिंग टीम को सौंपी कार्रवाई
यातायात पुलिस ने आरोपी और बाइक को थाना भिलाई नगर की पेट्रोलिंग टीम को सौंप दिया। बाइक को जब्त कर लिया गया है और आरोपी पर आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अन्य वारदातों में भी शामिल होने की आशंका
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस को संदेह है कि युवक अन्य चोरियों या आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल हो सकता है। बाइक का उपयोग कहीं और किसी वारदात में हुआ है या नहीं—इसकी भी गहन जांच की जा रही है।