6 से 8 दिसंबर तक लोकल पैसेंजर सेवाएं प्रभावित; बिलासपुर–रायपुर और कोरबा–रायपुर रूट के यात्री होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित
रायपुर रेल मंडल में निपनिया–भाटापारा सेक्शन में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम की कमीशनिंग के कारण 6 से 8 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ की 10 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस तकनीकी अपग्रेड से रोजाना लोकल ट्रेन से सफर करने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी होगी।
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में निपनिया से भाटापारा स्टेशन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम की कमीशनिंग का काम शुरू किया जा रहा है। इस तकनीकी कार्य के लिए नॉन-इंटरकनेक्टिविटी ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते छत्तीसगढ़ की 10 लोकल ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
रेल प्रशासन के अनुसार, 6 और 7 दिसंबर को 7 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा, जबकि 7 और 8 दिसंबर को 3 और ट्रेनें रद्द रहेंगी। इससे बिलासपुर–रायपुर और कोरबा–रायपुर रूट के यात्रियों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ेगी, क्योंकि इन रूटों पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं।
ट्रेन समयपालन सुधारने पर फोकस
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बताया कि रेलवे लगातार मॉडर्न और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को अपनाने की दिशा में काम कर रहा है। ट्रैफिक कंट्रोल को प्रभावी बनाने, लाइन क्षमता बढ़ाने और ट्रेन संचालन की सुरक्षा में सुधार के लिए ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। इससे भविष्य में पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग बेहतर होने की उम्मीद है।
कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी
6–7 दिसंबर को रद्द:
68728 रायपुर–बिलासपुर मेमू
68734 बिलासपुर–गेवरा रोड मेमू
68733 गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू
68719 बिलासपुर–रायपुर मेमू
58203 कोरबा–रायपुर पैसेंजर
68746 रायपुर–गेवरा रोड मेमू
58205 रायपुर–इटवारी पैसेंजर
7–8 दिसंबर को रद्द:
58204 रायपुर–कोरबा पैसेंजर
58206 इटवारी–रायपुर पैसेंजर
68745 गेवरा रोड–रायपुर मेमू
बीच में समाप्त/शुरू होने वाली सेवाएं
68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू 6 और 7 दिसंबर को झारसुगुड़ा से चलकर बिलासपुर में ही समाप्त हो जाएगी। बिलासपुर–गोंदिया सेक्शन में सेवा रद्द रहेगी।
68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू 6 और 7 दिसंबर को बिलासपुर से शुरू होकर झारसुगुड़ा पहुंचेगी। गोंदिया–बिलासपुर के बीच ट्रेन रद्द रहेगी।
ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का यह अपग्रेड रेलवे के लिए भविष्य की जरूरत है, लेकिन फिलहाल यात्रियों को तीन दिनों तक असुविधा झेलनी पड़ेगी।