उतई थाना क्षेत्र के पुरई गांव के नहर किनारे मिला शव; धारदार हथियार से हत्या की आशंका, पुलिस-फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को नहर किनारे एक युवती का अधजला शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक आशंका है कि हत्या के बाद सबूत मिटाने शव को आग के हवाले किया गया।
दुर्ग। उतई थाना क्षेत्र के ग्राम पुरई में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां नहर किनारे झाड़ियों के पास एक युवती का जला हुआ शव मिला। सुबह करीब 6 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने जब अधजली लाश देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में उतई थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और स्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू की।

पहली नजर में साफ दिख रहा है कि शव को जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई है। फॉरेंसिक टीम के अनुसार, शव लगभग 80 से 90 प्रतिशत तक जल चुका है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवती की पहले धारदार हथियार से हत्या की गई, जिसके बाद सबूत नष्ट करने के इरादे से शरीर को आग के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पड़ताल शुरू कर दी है और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही घटनास्थल के आस-पास लगे संभावित सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस का दावा है कि मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा।
इस जघन्य वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आखिर युवती को यहां लाकर क्यों और कैसे मारा गया।