छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने कानूनी नोटिस भेजा, यात्रियों को टिकट का 10 गुना मुआवजा देने की मांग; पांच दिनों में 3 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द
इंडिगो एयरलाइंस की लगातार उड़ान रद्द करने की घटनाओं से यात्रियों का गुस्सा भड़क गया है। छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने एयरलाइन को कानूनी नोटिस भेजकर यात्रियों को टिकट कीमत का 10 गुना मुआवजा देने और कंपनी पर 9,000 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की मांग की है। वहीं रायपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को भी उड़ान संकट जारी है और चार फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं।
रायपुर। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान सेवाओं में जारी अव्यवस्था थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही फ्लाइट कैंसिलेशन से परेशान यात्रियों ने अब कानूनी रास्ता अपना लिया है। छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने इंडिगो को नोटिस भेजते हुए मांग की है कि एयरलाइन यात्रियों को टिकट कीमत का 10 गुना मुआवजा दे। साथ ही प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत में कंपनी पर 9,000 करोड़ रुपए के भारी-भरकम जुर्माने की सिफारिश की गई है।
आज भी चार फ्लाइटें रद्द
मंगलवार सुबह रायपुर से मुंबई जाने वाली इंडिगो की 9 बजे की उड़ान रद्द कर दी गई। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद से रायपुर आने वाली एक-एक फ्लाइट भी कैंसिल हो गई। यानी आज कुल चार उड़ानें रद्द हुईं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि दिनभर में और भी उड़ानें कैंसिल, डायवर्ट या डिले हो सकती हैं।
फ्लाइट संकट के बीच बसों और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। सफर के लिए विकल्प सीमित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एक दिन पहले 8 उड़ानें रुक गई थीं
इंडिगो की अव्यवस्थित संचालन रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ सोमवार को ही रायपुर से उड़ने वाली 8 फ्लाइटों को रद्द करना पड़ा। इनमें मुंबई और हैदराबाद की दो-दो, जबकि बेंगलुरु, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली की एक-एक फ्लाइट शामिल थी।
पिछले चार दिनों में रायपुर से कुल 64 फ्लाइटें रद्द हो चुकी हैं। वहीं, देशभर में पिछले पांच दिनों में 3,000 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इसके बावजूद एयरलाइन यात्रियों को कोई स्पष्ट कारण या समाधान नहीं दे पा रही है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर और इंडिगो दोनों मौन
यात्रियों की नाराजगी इस बात से भी बढ़ रही है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो दोनों की ओर से किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है। रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर के.के. लहरे लगातार कॉल रिसीव नहीं कर रहे। दैनिक भास्कर ने संपर्क किया तो मीटिंग का हवाला देकर कॉल काट दिया, जिसके बाद उन्होंने कॉल उठाना बंद कर दिया। उधर, इंडिगो एयरलाइंस की ओर से भी कोई जिम्मेदार अधिकारी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं है, जिससे यात्रियों की परेशानियां और बढ़ गई हैं।