दुर्ग के सिंधी कॉलोनी स्टेशन रोड स्थित एक जिम में बुधवार तड़के अचानक आग भड़क उठी। आग तीसरी मंजिल पर होने से धुआं पूरे भवन में फैल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया। घटना में जिम के लाखों रुपए के उपकरण जलकर राख हो गए।
दुर्ग। सिंधी कॉलोनी स्टेशन रोड स्थित एक जिम में बुधवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। करीब 6:15 बजे लगी आग धीरे-धीरे तेज होती गई और देखते ही देखते तीसरी मंजिल के फिटनेस सेंटर से उठता धुआं पूरे भवन में फैल गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही दुर्ग फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना हुईं। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर दल प्रभारी धनु यादव और भगवती पंजारे के नेतृत्व में टीम ने आग बुझाने का अभियान शुरू किया। ऊपरी मंजिल पर आग होने से दमकलकर्मियों को सीढ़ियां लगाकर ऊपर पहुंचना पड़ा। लगातार पानी की तेज बौछारों के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
अधिकारियों के अनुसार आगजनी में जिम का लगभग सारा उपकरण जलकर खाक हो गया है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। आग लगने का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस व अग्निशमन विभाग घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने समय पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने और त्वरित कार्रवाई को बड़ी राहत बताया, जिसकी वजह से आग नीचे के हिस्सों तक नहीं पहुंच सकी और बड़ा हादसा टल गया।