अग्रवाल यूथ क्लब के आयोजन में होगी शानदार क्रिकेट प्रतिस्पर्धा, विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार
भिलाई का पं. दीनदयाल मिनी स्टेडियम एक बार फिर क्रिकेट के जुनून का गवाह बनने जा रहा है। अग्रवाल यूथ क्लब (AYC) भिलाई द्वारा आयोजित APL Season–4 आगामी 18 से 21 दिसंबर 2025 तक खेला जाएगा, जिसमें क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
भिलाई। स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अग्रवाल यूथ क्लब, भिलाई ने APL Season–4 के आयोजन की घोषणा की है। यह प्रतियोगिता 18 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक पं. दीनदयाल मिनी स्टेडियम, न्यू खुर्सीपार में आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम की प्रमुख जिम्मेदारी प्रोग्राम चेयरमैन निखिल अग्रवाल के पास होगी, वहीं संचालन में डीपक अग्रवाल, श्रीकांत अग्रवाल, सुषिल जैन और नितिन अग्रवाल बतौर प्रोग्राम डायरेक्टर्स अपनी भूमिका निभाएंगे।
अग्रवाल यूथ क्लब के एक्ज़ीक्यूटिव पैनल में को-फाउंडर्स दिलीप अग्रवाल और अमित अग्रवाल, प्रेसिडेंट आशीष अग्रवाल तथा सेक्रेटरी मनीष अग्रवाल शामिल हैं, जो आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में Sankhla Jewellers टाइटल स्पॉन्सर के रूप में जुड़े हैं, जबकि रूँगटा पब्लिक स्कूल भिलाई और हाई-टेक पावर एंड स्टील लिमिटेड, रायपुर को- स्पॉन्सर्स के रूप में सहयोग कर रहे हैं।
प्रतियोगिता में जीतने वाली टीमों के लिए आकर्षक इनामी राशि रखी गई है, जिसमें पहला पुरस्कार ₹61,000, दूसरा पुरस्कार ₹31,000 और तीसरा पुरस्कार ₹21,000 घोषित किया गया है।
AYC ने सभी सदस्यों, खिलाड़ियों और खेल-प्रेमियों को इस आयोजन में सम्मिलित होकर इसे यादगार बनाने का आह्वान किया है। क्लब का कहना है कि APL सीज़न-4 न सिर्फ क्रिकेट का उत्सव होगा बल्कि सामुदायिक एकता एवं युवाओं की ऊर्जा का प्रतीक भी बनेगा।