5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने का झांसा देकर अनुष्ठान करवाया; नींबू और रस्सी के घेरे में बंद किए गए तीनों युवक मृत मिले, जहरखुरानी की आशंका
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तंत्र-मंत्र के कथित अनुष्ठान के दौरान तीन लोगों की संदिग्ध मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन सहित तीनों व्यक्ति कमरे में मृत पाए गए, जबकि अनुष्ठान कराने वाला कथित तांत्रिक राजेंद्र कुमार घटना के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कोरबा। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात तंत्र-मंत्र के नाम पर हुए कथित अनुष्ठान के दौरान तीन लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बरबसपुर स्थित एक स्क्रैप यार्ड के कमरे से स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन, तुलसीनगर निवासी सुरेश साहू और दुर्ग निवासी नीतीश कुमार के शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किए गए। मामला उरगा क्षेत्र का है, हालांकि जांच सिविल लाइन पुलिस कर रही है।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि बिलासपुर निवासी कथित तांत्रिक राजेंद्र कुमार अपने तीन साथियों के साथ बुधवार रात कोरबा पहुंचा था। आरोप है कि उसने 5 लाख रुपए को तंत्र-मंत्र से बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपए बनाने का लालच दिया था, जिसके बाद सभी मिलकर अनुष्ठान के लिए स्क्रैप यार्ड पहुंचे।
रात करीब 11 बजे अनुष्ठान शुरू हुआ। राजेंद्र ने तीनों व्यक्तियों को एक-एक कर अंदर कमरे में बुलाया, हर किसी को नींबू दिया और जमीन पर रस्सी का घेरा बनाकर उन्हें कमरे में बंद कर दिया। कहा गया कि कमरे का दरवाजा 30 मिनट से एक घंटे बाद खोला जाएगा।
कमरा खोलते ही तीनों मृत मिले
निर्धारित समय के बाद जब कमरे का ताला खोला गया, तो तीनों व्यक्ति जमीन पर मृत पड़े मिले। इससे वहां मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। साथी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
राजेंद्र के साथ आए बिलासपुर निवासी अश्वनी कुर्रे ने पुलिस को बताया कि उसे भी मौतों की वजह समझ नहीं आई। उसका कहना है कि तंत्र-मंत्र के दौरान ही तीनों की मौत हो गई, लेकिन यह कैसे हुआ—इसकी जानकारी नहीं। घटना के बाद कथित तांत्रिक राजेंद्र मौके से फरार हो गया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके एक साथी की तलाश अभी जारी है।
जहरखुरानी की आशंका, पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्टता
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि शुरुआती जांच में जहरखुरानी की आशंका गहरा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सैंपल जब्त किए और स्क्रैप यार्ड को सील कर दिया गया है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या यह तंत्र-मंत्र का छलावा था या तीनों की मौत किसी योजनाबद्ध साजिश का हिस्सा है।