भूपेश बघेल, दीपक बैज समेत शीर्ष नेता मौजूद, पुलिस से झड़प, बैरिकेड्स तोड़े
नेशनल हेराल्ड प्रकरण को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यालय की ओर कूच किया, जहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
रायपुर। रायपुर के पंडरी क्षेत्र में नेशनल हेराल्ड मामले के विरोध में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय के घेराव के लिए आगे बढ़े। प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक अनिता शर्मा, विकास उपाध्याय सहित कांग्रेस और छात्र संगठन के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए। जैसे ही कार्यकर्ता आगे बढ़े, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे धक्कामुक्की की स्थिति बन गई। उग्र कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़ते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेष के तहत कार्रवाई कर रही है और केंद्रीय एजेंसियों के जरिए लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। उनका कहना है कि यह कार्रवाई विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश का हिस्सा है।
प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पर लगातार नजर रखी गई। पुलिस ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बल भी मौके पर बुलाया। प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए क्षेत्र में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही।