लिफ्ट लेकर लौट रहीं युवतियों के साथ हादसा, कुछ दिन पहले ही सगाई के बंधन में बंधा था बाइक सवार युवक
दुर्ग जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर जानलेवा रूप दिखाया। सोमनी–भिलाई 3 मुख्य मार्ग पर रेत से भरे हाइवा ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे ने दोनों परिवारों की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया।
दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सोमनी–भिलाई 3 मुख्य मार्ग पर मेहंदीबाड़ी के पास रेत से लदे हाइवा ट्रक और बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक और एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक, गनियारी निवासी भूमिका और सरोज रोजगार की तलाश में भिलाई 3 गई थीं। वापस लौटते समय पाटन फुण्डा निवासी युवक सुमित बंजारे ने उन्हें बाइक से गनियारी तक छोड़ने के लिए लिफ्ट दी थी। इसी दौरान मेहंदीबाड़ी के पास तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार, हाइवा ट्रक (क्रमांक CG LS 9146) सोमनी की ओर से भिलाई की तरफ जा रहा था, जबकि बाइक पर सवार तीनों लोग भिलाई 3 से सोमनी होते हुए गनियारी लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भूमिका और सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल सरोज को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक सुमित बंजारे की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी। परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस हादसे ने सारी खुशियों को छीन लिया। वहीं, भूमिका की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है।
दुर्घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आक्रोश जताते हुए सोमनी–भिलाई 3 सड़क पर जाम कर दिया। इससे मार्ग पर आवागमन लंबे समय तक प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी, जिसके बाद जाम हटाया गया।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। मामले में मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।