17 घरेलू टी-20 सीरीज से अजेय टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका के पास बराबरी का आखिरी मौका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का फैसला आज अहमदाबाद में होगा। टीम इंडिया जहां घरेलू मैदान पर अपनी अजेय परंपरा को कायम रखने उतरेगी, वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज बराबर कर सम्मानजनक विदाई लेने की कोशिश करेगा।
अहमदाबाद (ए)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसी मैच के साथ साउथ अफ्रीका का 35 दिन का भारत दौरा भी समाप्त हो जाएगा। दौरे की शुरुआत में प्रोटियाज ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी, जबकि वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से बाजी मारी। अब टी-20 सीरीज का परिणाम इस अंतिम मुकाबले पर टिका है।
फिलहाल टी-20 सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। भारतीय टीम के पास लखनऊ में ही सीरीज अपने नाम करने का मौका था, लेकिन घने कोहरे के कारण चौथा मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया। अब अहमदाबाद में खेला जाने वाला पांचवां मुकाबला सीरीज का निर्णायक मैच होगा।
घरेलू मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बेहद मजबूत रहा है। टीम इंडिया पिछले 17 घरेलू टी-20 सीरीज से अजेय है। भारत को आखिरी बार 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद खेली गई 17 सीरीज में भारत ने 15 जीती हैं, जबकि 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं।
मौसम इस अहम मुकाबले में कोई बाधा नहीं बनेगा। मौसम विभाग के अनुसार अहमदाबाद में मैच के दौरान कोहरे की संभावना नहीं है। आसमान साफ रहेगा और तापमान 16 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। ऐसे में दर्शकों को पूरे 40 ओवर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में भी भारत साउथ अफ्रीका पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 34 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 20 और साउथ अफ्रीका ने 13 मुकाबले जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका।
टीम संयोजन की बात करें तो निजी कारणों से तीसरा टी-20 नहीं खेल पाने वाले जसप्रीत बुमराह अब टीम के साथ हैं और उनका अंतिम मुकाबले में खेलना तय माना जा रहा है। इससे भारतीय गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। वहीं उपकप्तान शुभमन गिल के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। चोट की स्थिति में संजू सैमसन को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।
सीरीज में अब तक तिलक वर्मा भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में 114 रन बनाए हैं और एक अर्धशतक भी जड़ा है। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में छह विकेट हासिल किए हैं।
अब देखना यह होगा कि अहमदाबाद में टीम इंडिया अपनी घरेलू अजेय परंपरा को कायम रखती है या साउथ अफ्रीका सीरीज बराबर कर दौरे का अंत बराबरी के साथ करता है।