भव्य कलश यात्रा के साथ होगा शुभारंभ, बागेश्वर धाम के आचार्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे कथा वाचन
लौह नगरी भिलाई में आस्था और श्रद्धा का विशाल संगम आज से देखने को मिलेगा। जयंती स्टेडियम के समीप मैदान में आयोजित होने वाली श्री हनुमंत कथा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाली इस कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया जाएगा।
भिलाई। सनातन धर्म के ध्वजवाहक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से श्री हनुमंत कथा का रसपान कराने के लिए लौह नगरी भिलाई पूरी तरह तैयार है। यह भव्य धार्मिक आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक जयंती स्टेडियम के समीप मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं।

कथा के शुभारंभ से पूर्व आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। यह कलश यात्रा सिविक सेंटर चौक से प्रारंभ होगी, जिसमें शामिल होने के लिए सुबह 10 बजे से श्रद्धालुओं का एकत्रीकरण होगा। इस यात्रा में मातृशक्तियों को पीले वस्त्र धारण कर कलश के साथ सहभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम का आयोजन सेवा समर्पण समिति द्वारा किया जा रहा है, जिसके संयोजक राकेश पाण्डेय हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। साफ-सफाई, पार्किंग, भोजन एवं सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा उनकी मॉनिटरिंग के लिए अलग से कक्ष भी तैयार किया गया है।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के ननिहाल में आयोजित इस श्री हनुमंत कथा को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। हनुमान जी के अनन्य भक्त बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से कथा श्रवण हेतु आयोजकों ने समस्त श्रद्धालुओं को सपरिवार सादर आमंत्रित किया है।