- क्रिसमस अवकाश के बाद बाजार की सुस्त शुरुआत
- मीडिया और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का दबाव
- ग्लोबल बाजारों में मजबूती के बावजूद घरेलू बाजार लाल
- FIIs की बिकवाली, DIIs ने संभाला बाजार
- पिछले कारोबारी सत्र में रही थी तेजी
क्रिसमस की छुट्टी के बाद खुले घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को कमजोरी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में कारोबार करते नजर आए, जहां बैंकिंग और मीडिया शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा।
मुंबई (ए)। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार 26 दिसंबर को गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स 100 अंक से अधिक टूटकर 85,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी करीब 30 अंक फिसलकर 26,100 के आसपास बना हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी जबकि 14 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। सेक्टोरल आधार पर देखा जाए तो ऑटो और आईटी शेयरों में हल्की मजबूती दिखाई दी, जबकि मीडिया और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।
ग्लोबल बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत
वैश्विक बाजारों में हालांकि सकारात्मक रुख देखने को मिला। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 4,137 पर और जापान का निक्केई 0.96 फीसदी चढ़कर 50,893 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स आज बंद है, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 3,952 पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजारों में भी बीते कारोबारी सत्र में मजबूती रही थी। 26 दिसंबर को डाउ जोंस 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 48,731 पर बंद हुआ था। नैस्डेक कंपोजिट में 0.22 फीसदी और एसएंडपी 500 में 0.32 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी।
घरेलू निवेशकों का सहारा
निवेश के मोर्चे पर विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है। 24 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1,721 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,381 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की। दिसंबर माह में 24 तारीख तक FIIs कुल 23,830 करोड़ रुपए के शेयर बेच चुके हैं। इसके विपरीत, DIIs ने इस अवधि में 62,284 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। नवंबर महीने में भी FIIs ने 17,500 करोड़ रुपए से अधिक की बिकवाली की थी, जबकि DIIs ने 77,083 करोड़ रुपए की खरीदारी कर बाजार को सहारा दिया।
पिछले सत्र में रही थी तेजी
गौरतलब है कि 24 दिसंबर को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। उस दिन सेंसेक्स 116 अंक चढ़कर 85,409 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 35 अंकों की बढ़त के साथ 26,142 के स्तर पर बंद हुआ था। 25 दिसंबर को क्रिसमस के चलते बाजार बंद रहा।