- काम पर जाते वक्त हुआ हादसा, मौके पर ही तोड़ा दम
- राजनांदगांव से आ रहा ट्रक बालोद की ओर मुड़ रहा था
- शव बुरी तरह क्षत-विक्षत, सड़क पर मचा हड़कंप
- पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
दुर्ग शहर के पुलगांव चौक पर शुक्रवार सुबह एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। काम पर जा रही महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
दुर्ग-भिलाई। दुर्ग के पुलगांव चौक पर शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय महिला की जान चली गई। सुबह करीब 7 बजे काम पर जाने के लिए निकली महिला ट्रक की चपेट में आ गई। हादसा इतना भयावह था कि महिला का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है। मृतका की पहचान कोल्हापुरी निवासी उत्तरा (50) के रूप में हुई है। वह केपीएस स्कूल में सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थीं और रोज की तरह सुबह अपने घर से स्कूल के लिए निकली थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजनांदगांव की ओर से आ रहा एक ट्रक पुलगांव चौक पर बालोद की दिशा में मुड़ रहा था। इसी दौरान ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद महिला ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फरार ट्रक और चालक की तलाश जारी है।
कुछ देर बाधित रहा यातायात
हादसे के बाद पुलगांव चौक पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सामान्य कराया।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
पुलगांव चौक पहले भी कई गंभीर सड़क हादसों का गवाह रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां भारी वाहनों की आवाजाही अधिक है, लेकिन यातायात नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। हादसे के बाद एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
उत्तरा की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में मातम छा गया। परिजनों का कहना है कि उत्तरा ही परिवार की आजीविका का मुख्य सहारा थीं।