शेफाली की आंधी में उड़ा श्रीलंका, 24 गेंदों में ठोक दिया ऐतिहासिक अर्धशतक; टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में दर्ज की 8 विकेट से भीषण जीत
केरल(ए)। “नमस्कार, इस वक्त की सबसे बड़ी खबर क्रिकेट के मैदान से आ रही है! तिरुवनंतपुरम में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को धूल चटाते हुए तीसरे टी20 में एक ऐसी जीत दर्ज की है, जिसकी गूंज पूरे क्रिकेट जगत में सुनाई दे रही है। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 8 विकेट से कुचलकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है क्योंकि मैदान पर ‘शेफाली वर्मा’ नाम का ऐसा चक्रवात आया जिसने श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दीं!”
गेंदबाजों ने ढाया कहर: श्रीलंका के घर में घुसकर किया ढेर
मैच की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने आग उगलती गेंदों से श्रीलंकाई खेमे में खौफ पैदा कर दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सामने श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका।
खौफनाक शुरुआत: महज 45 रन के स्कोर पर श्रीलंका के 4 बड़े विकेट गिर चुके थे।
लाचार बल्लेबाज: श्रीलंकाई टीम भारतीय स्पिन और रफ़्तार के आगे घुटने टेकती नजर आई और निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 112 रन ही बना सकी। इमेशा दुलानी और कविशा दिलहारी ने कोशिश तो की, लेकिन भारतीय फील्डिंग और बॉलिंग के आगे उनकी एक न चली।
शेफाली वर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्पेल: 24 गेंदों में मचाई तबाही
जब भारत लक्ष्य का पीछा करने उतरा, तो स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रीग्स के रूप में दो शुरुआती झटके जरूर लगे, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने इतिहास रच दिया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने मैदान पर उतरते ही तबाही मचा दी।
बिजली से भी तेज: शेफाली ने मात्र 24 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारत के लिए महिला टी20 इतिहास की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी ठोक दी।
बाउंड्री की बरसात: अपनी 42 गेंदों की पारी में शेफाली ने 79 रन कूटे, जिसमें 11 चौके और 3 आसमानी छक्के शामिल थे। उन्होंने श्रीलंका की कप्तान के हर दांव को नाकाम कर दिया।
हरमनप्रीत का ‘फिनिशिंग टच’: 3-0 से सीरीज भारत की मुट्ठी में
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर जिम्मेदारी संभाली और 18 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। भारत ने मात्र 14वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है और अब लक्ष्य है श्रीलंका का ‘क्लीन स्वीप’ करना। 30 दिसंबर तक चलने वाली इस सीरीज में अब भारत की नजरें 5-0 के ऐतिहासिक स्कोर पर टिकी हैं।