T20 World Cup 2026 की जंग से पहले ‘सेमीफाइनल’ की तैयारी: दासुन शनाका बनाम सलमान अली आगा… शाम 7 बजे से शुरू होगा रनों का तूफान, जानिए हेड-टू-हेड आंकड़े
दांबुला (ए) : क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास है! टी20 विश्व कप 2026 के महाकुंभ से पहले अपनी तैयारियों को परखने के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आज आमने-सामने होंगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज बुधवार को दांबुला के मैदान पर खेला जाएगा। श्रीलंका जहां भारत के साथ आगामी विश्व कप की सह-मेजबानी कर रहा है, वहीं पाकिस्तान के लिए भी यह सीरीज संजीवनी की तरह है क्योंकि उसे विश्व कप के अपने सभी मैच श्रीलंका की पिचों पर ही खेलने हैं। शाम 7 बजे जब दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी, तो लक्ष्य सिर्फ एक होगा—जीत के साथ सीरीज में मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाना।
हेड-टू-हेड: पाकिस्तान का पलड़ा भारी, पर श्रीलंका को घर में कम आंकना भूल होगी
इतिहास के पन्नों को पलटें तो श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टी20 क्रिकेट का मुकाबला हमेशा कांटें का रहा है, लेकिन आंकड़ों में पाकिस्तान की टीम इक्कीस साबित हुई है। अब तक इन दोनों देशों के बीच कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें से 14 बार पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा है, जबकि 10 मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है। हालांकि, श्रीलंका अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है और दांबुला की पिचें स्पिनर्स को मदद करती हैं, जो वानिंदु हसरंगा और महीश थीक्षाना जैसे गेंदबाजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। श्रीलंका हाल ही में पाकिस्तान में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

विश्व कप की तैयारी और कप्तानों की साख का सवाल
यह सीरीज दोनों टीमों के कप्तानों के लिए साख का विषय बनी हुई है। श्रीलंका की कमान अनुभवी दासुन शनाका के हाथों में है, जो अपने खोए हुए फॉर्म और टीम के आत्मविश्वास को वापस पाने के लिए बेताब हैं। दूसरी ओर, सलमान अली आगा के नेतृत्व में पाकिस्तान की युवा ब्रिगेड खुद को साबित करने के लिए तैयार है। यह सीरीज इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि टी20 विश्व कप 2026 के लिए अब बहुत कम समय बचा है और टीमें अपने परफेक्ट ‘कॉम्बिनेशन’ की तलाश में हैं। पाकिस्तान की टीम में फखर जमान और नसीम शाह जैसे सितारे हैं, तो श्रीलंका के पास मथीशा पथिराना और कुसल मेंडिस जैसे मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं।
कहां देख सकेंगे लाइव: फैंस के लिए टेलीकास्ट की पूरी जानकारी
भारतीय फैंस इस रोमांचक भिड़ंत का सीधा आनंद अपने टीवी स्क्रीन पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर ले सकते हैं। इसके अलावा, जो दर्शक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच देखना चाहते हैं, उनके लिए सोनी लिव (Sony LIV) ऐप और फैनकोड (FanCode) पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा। दांबुला की शाम और रोशनी के बीच होने वाला यह मुकाबला तय करेगा कि कौन सी टीम विश्व कप की रेस में अपनी दावेदारी ज्यादा मजबूती से पेश करती है।
यह रोमांचक मुकाबला आज, 7 जनवरी 2026 को श्रीलंका के दांबुला मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा। इस मैच का नतीजा आज रात करीब 10:30 से 11:00 बजे तक आ जाएगा, जिससे साफ हो जाएगा कि सीरीज में किस टीम ने बढ़त बनाई है।