12 जनवरी को शासकीय आईटीआई सड्डू में रोजगार और अप्रेंटिसशिप का सुनहरा अवसर
रायपुर (ए) : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए औद्योगिक क्षेत्र में करियर बनाने का एक बड़ा अवसर सामने आया है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायपुर द्वारा आगामी 12 जनवरी 2026 को एक विशाल प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन मुख्य रूप से उन छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखकर किया गया है जिन्होंने आईटीआई की पढ़ाई पूरी कर ली है और अब वे निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में काम करना चाहते हैं। यह मेला रायपुर के सड्डू स्थित आईटीआई परिसर में आयोजित होगा, जहाँ सुबह 9:30 बजे से ही चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
प्रमुख कंपनियों की भागीदारी और अवसर
इस मेले की सबसे बड़ी विशेषता इसमें शामिल होने वाली नामी औद्योगिक इकाइयां हैं। रायपुर और उसके आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों से कई बड़े समूह यहाँ योग्य उम्मीदवारों की तलाश में आ रहे हैं। जिंदल स्टील प्लांट, जायसवाल निको, टाटा पावर और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियां इस आयोजन का हिस्सा बन रही हैं। इसके साथ ही अदाणी ग्रुप, हुंडई और कल्पतरु पावर जैसी संस्थाएं भी युवाओं को रोजगार और अप्रेंटिसशिप के मौके प्रदान करेंगी। यहाँ अभ्यर्थियों को न केवल नौकरी मिलेगी बल्कि जो छात्र अभी कार्यक्षेत्र का अनुभव लेना चाहते हैं, उन्हें अप्रेंटिसशिप के माध्यम से उद्योगों की कार्यप्रणाली सीखने का भी बेहतरीन मौका मिलेगा।
पात्रता और आवश्यक तैयारी
इस प्लेसमेंट कैंप में हिस्सा लेने के लिए किसी विशेष ट्रेड का बंधन नहीं रखा गया है, जिसका अर्थ है कि सभी ट्रेडों से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ अपना अपडेटेड बायोडाटा और सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति एवं छायाप्रति अवश्य रखें। इसके साथ ही पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लाना भी अनिवार्य है ताकि ऑन-द-स्पॉट होने वाली पंजीयन और साक्षात्कार की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके। यह आयोजन विधानसभा रोड पर एम.जी.एम. आई हॉस्पिटल के सामने स्थित संस्थान में होगा।