अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को सोने और चांदी वायदा कुछ कमजोर रहा। इसका प्रमुख कारण यूएस डालर इंडेक्स शुक्रवार को फिर मजबूत होकर पिछले सप्ताह स्तर के करीब पहुंच गया। हालांकि इसका असर भारतीय बाजारों में शुक्रवार के कामकाज पर सोने पर नहीं देखा गया। सोने में सीमित पूछताछ के चलते कीमतों में सुधार रहा।