
दुर्ग . दुर्ग जिले के सभी थानों में जब्त किए गए मादक पदार्थों को भिलाई स्टील प्लांट में ले जाकर नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में नारकोटिक्स के 81 प्रकरणों में जब्त पदार्थों को नष्ट किया गया है। मादक पदार्थ को नष्ट करने के लिए राज्य शासन के आदेश पर जिला स्तर पर एक समिति गठित की गई थी। इस समिति के अध्यक्ष दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला थे। उनकी अगुवाई में गुरुवार दोपहर को जिले के अलग-अलग थानों में 81 नारकोटिक्स के मामलों में जब्त मादक पदार्थों को नष्ट करने का काम किया गया।
जब्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नेवई में कराया गया। जहां गांजा, हेरोइन और अन्य सूखे नशे की चीजों को भिलाई स्टील प्लांट की भट्ठी में डालकर जला दिया गया। वहीं तरल मादक पदार्थ को नेवई थाना अंतर्गत मरोदा डैम के पास ले जाकर उसके ऊपर बुलडोजर चलवाया गया। इसके बाद उसके अवशेष को बड़ा-सा गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया गया।