
सोना पहली बार 81 हजार रुपए को पार कर गया। 30 जनवरी को 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 81,010 रुपए पहुंची। 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। यानी पिछले 30 दिनों में 4,848 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल का बजट याद कीजिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने पर कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी थी। जिसके बाद सोने की कीमतों में फौरन करीब 4 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट हुई। इससे देश में गोल्ड इम्पोर्ट तेजी से बढ़ने लगा।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी वापस बढ़ा सकती हैं। इसकी 2 बड़ी वजहें हैं… कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट (CGDA) की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल से नवंबर के दौरान सरकार का राजकोषीय घाटा करीब 8.5 लाख करोड़ रुपए रहा। यानी सरकार की कमाई और खर्च का गैप बढ़ा है। इस घाटे से बाहर निकलने के लिए सरकार को राजस्व की जरूरत है। ऐसे में सोने पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया जा सकता है, जिससे सरकार की आमदनी बढ़ जाएगी।