रायपुर। रायपुर में एक युवक पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। हमले के दौरान हो-हल्ला सुनकर घर से महिलाओं ने निकलकर युवक की जान बचाई। तो वहीं एक दूसरे मामले में दो नकाबपोश लुटेरों ने घर के भीतर घुसकर महिला को बंधक बनाकर 8 लाख के सोने-गहने की लूट की है। पहला मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। वहीं दूसरा मामला गुढ़ियारी के गोगांव का है।
पहली घटना खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी स्थित रामेश्वर नगर की है। मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे के करीब संजय चंद्राकर नाम का युवक अपने घर की तरफ आ रहा था। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर बदमाश अरविंद वर्मा ने उसे बीच रास्ते में रोक लिया। फिर गाली गलौज करते हुए उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू युवक की कोहनी में लगा। जिससे वह घायल हो गया। वह अपनी जान बचाने के लिए दौड़कर भागने लगा। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि हमले के दौरान हो-हल्ला सुनकर एक घर की महिलाएं दौड़कर बाहर आई। उन्होंने बीच बचाव करके बदमाश को रोका। जिससे कि पीड़ित की जान बच पाई। इस दौरान आरोपी लगातार उस पर चाकू से हमले करने की कोशिश करता रहा। बताया जा रहा है कि आरोपी अरविंद वर्मा उर्फ लल्ला भनपुरी इलाके का हिस्ट्रीशीटर है।
फिलहाल खमतराई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्यवाही कर रही हैं। सोमवार दोपहर ढाई-तीन बजे के करीब एक महिला के घर में घुसकर लूट की वारदात हो गई है। दो नकाबपोश बदमाश गुढ़ियारी इलाके के सुखराम नगर स्थित टिकेश्वरी चौहान के घर में दरवाजे को धक्का देकर जबरन घुस गए। महिला घर पर अकेली थी। उन्होंने चाकू दिखाकर महिला का हाथ-पैर बांध दिया। फिर अलमारी की चाबी मांग कर लॉकर से सोने-चांदी के जेवर और नगदी एक लाख रुपए कुल 8 लाख का माल लेकर फरार हो गए। इस मामले में गुढ़ियारी पुलिस में एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।