नगर निगम की सख्त कार्रवाई, सफाई नियमों के उल्लंघन पर 30 हजार का दंड
भिलाई। शहर में स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा को लेकर नगर निगम की सख्ती जारी है। नेहरू नगर चौक स्थित बस स्टॉप के निरीक्षण के दौरान आयुक्त राजीव कुमार पांडेय को पास की नाली से बदबू आने की शिकायत मिली। जांच में पता चला कि यह अशोका बिरयानी सेंटर से आ रही थी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर होटल का निरीक्षण किया, जिसमें अशुद्ध और खराब खाद्य सामग्री, गंदगी से भरा किचन, नाली में जूठन फेंकने और स्वच्छता नियमों की अनदेखी जैसी कई अनियमितताएं पाई गईं। इस लापरवाही पर होटल प्रबंधन पर ₹30,000 का जुर्माना लगाया गया। इसी दौरान ग्रैण्ड डिल्लन होटल की भी जांच की गई, जहां बर्तन धोने के बाद खाद्य अवशेष नाली में बहाए जा रहे थे। होटल को ₹5,000 का जुर्माना भरना पड़ा। होटल के मैनेजर ने सफाई व्यवस्था सुधारने का वादा किया और भविष्य में बेहतर कचरा निपटान प्रणाली लागू करने की बात कही। इसके अलावा संजय नगर में एक बरफ फैक्ट्री में बिना वैध लाइसेंस के संचालन करते पाए जाने पर ₹1,000 का दंड लगाया गया।
इस कार्रवाई के दौरान स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला, सुपरवाइजर संजय गायकवाड़, और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी होटल-रेस्त्रां की नियमित जांच जारी रहेगी, और स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।