धर्मसभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का आरोप, हिंदू संगठनों और पुलिस के बीच तीखी झड़प, टाटीबंध में बजरंग दल का हंगामा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में रविवार को धर्मांतरण के आरोपों को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। बिलासपुर के कोनी और रायपुर के टाटीबंध में हिंदूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन, पुलिस से झड़प और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। धर्मसभा के नाम पर कथित धर्म परिवर्तन किए जाने का आरोप लगाकर संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है।
बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम रमतला में आयोजित धर्मसभा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस सभा की आड़ में भोले-भाले लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन पर पक्षपात का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि टीआई ने धर्म परिवर्तन कराने वालों का बचाव किया और विरोध करने वालों को अपमानित किया। वहीं रायपुर के टाटीबंध इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण के आरोप लगाते हुए अनुकम्पा नगर स्थित एक घर में जमकर तोड़फोड़ की। उनका आरोप है कि वहां 100 से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था।
बिलासपुर में एनम चर्च के बैनर तले एक बड़े स्तर पर धर्मसभा का आयोजन किया गया था, जिसमें 500 से अधिक लोगों के भोजन और बैठने की व्यवस्था की गई थी। हिंदू संगठनों का आरोप है कि वहां वीडियो और भाषण के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। सर्व हिंदू समाज के राम सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि धर्मांतरण कराने वाले लोग मिशनरी संगठनों से जुड़े हैं, जिन्हें बाहरी फंडिंग मिलती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि शिक्षा विभाग से जुड़ा एक अधिकारी भी इस गतिविधि में शामिल है। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच की बात कही है, जबकि हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियों का विरोध आगे भी जारी रहेगा।