सचिन बनाम वॉटसन — रोमांचक भिड़ंत के लिए मैदान तैयार, ट्रैफिक रूट और पार्किंग गाइड जारी
रायपुर। आज शाम रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में क्रिकेट के दो दिग्गज – सचिन तेंदुलकर की ‘इंडिया मास्टर्स’ और शेन वॉटसन की ‘ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स’ आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा का परीक्षण होगा, बल्कि दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव भी बनने जा रहा है।
👉 दूसरा सेमीफाइनल 14 मार्च को श्रीलंका मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच होगा, और ग्रैंड फिनाले 16 मार्च को खेला जाएगा।
🚦 मैच डे ट्रैफिक अलर्ट: स्टेडियम पहुंचने के लिए रूट प्लान तैयार
शहर में भीड़ और ट्रैफिक को नियंत्रित रखने के लिए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने रूटमैप और पार्किंग दिशानिर्देश जारी किए हैं।
🔸 दोपहर 3 बजे से रात 1 बजे तक भारी और मध्यम वाहनों की शहर में नो-एंट्री लागू रहेगी।
🔸 सभी दर्शकों को उनके पास के अनुसार निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करना होगा।
📍 आप कहां से आ रहे हैं? जानिए आपका रूट और पार्किंग पॉइंट
✅ रायपुर शहर से आने वाले दर्शकों के लिए:
तेलीबांधा – NH-53 – सेरीखेड़ी ओवरब्रिज – नया रायपुर – स्टेडियम तिराहा – साईं अस्पताल पार्किंग / सेंध तालाब पार्किंग
✅ बिलासपुर रूट:
धनेली – रिंग रोड-3 – विधानसभा – राजू ढाबा – NH-53 – मंदिर हसौद – परसदा पार्किंग / कोसा पार्किंग
✅ बलौदाबाजार / खरोरा रूट:
विधानसभा चौक – रिंग रोड-3 – NH-53 – नवागांव – परसदा पार्किंग / कोसा पार्किंग
✅ जगदलपुर / धमतरी रूट:
अभनपुर – केंद्री – मंत्रालय चौक – कोटराभाठा – साईं अस्पताल / सेंध तालाब पार्किंग
✅ दुर्ग-भिलाई रूट:
टाटीबंध – रिंग रोड-1 – NH-53 – सेरीखेड़ी – साईं अस्पताल रोड पार्किंग
✅ महासमुंद रूट:
आरंग से सीधा स्टेडियम टर्निंग – परसदा / कोसा पार्किंग
✅ पासधारी वाहन:
सेरीखेड़ी ओवरब्रिज – नया रायपुर – स्टेडियम टर्निंग – सेंध सेक्टर – A, B, C, D, R-1, R-2 पार्किंग जोन
🏆 ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार एंट्री से बढ़ा मुकाबले का रोमांच
बुधवार को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड ने 209 रन बनाए, जबकि वॉटसन की टीम ने लक्ष्य 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।
अब सबकी निगाहें आज के हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं — जहां सचिन और वॉटसन की टीमें मैदान में इतिहास रचने उतरेंगी।