दिल्ली पुलिस ने स्मृति नगर में दबोचा, प्लास्टिक सर्जरी से पहचान छुपाने की थी साजिश, फिल्मी अंदाज़ में की थी ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की चोरी
दिल्ली. दिल्ली के बहुचर्चित 25 करोड़ रुपए की ज्वेलरी चोरी के मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास को छत्तीसगढ़ के भिलाई से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी इतनी सफाई से वारदातों को अंजाम देता था कि वह अब चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कर पहचान बदलने की योजना बना चुका था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसके मंसूबे नाकाम हो गए।
दिल्ली पुलिस ने करोड़ों की चोरी करने वाले शातिर चोर लोकेश श्रीवास को भिलाई के स्मृति नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि लोकेश ने दिल्ली के चांदनी चौक में एक थोक कपड़ा मार्केट से लाखों रुपए की चोरी की थी और अब एक बार फिर किसी बड़ी वारदात की तैयारी में था। लोकेश इससे पहले भी 25 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और नकदी चोरी कर चुका है। उस मामले में भी वह गिरफ्तार हुआ था, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद दोबारा सक्रिय हो गया। इस बार वह चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपनी पहचान पूरी तरह बदलना चाहता था, ताकि भविष्य में कोई उसे न पहचान सके। लेकिन इससे पहले ही दिल्ली और वैशाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वह पकड़ में आ गया।
▶ जांच में खुलासा: चोरी के पैसों से खरीदे थे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान
पुलिस ने लोकेश के पास से चोरी के पैसों से खरीदी गई टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं जब्त की हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया गया।
▶ फिल्मी स्टाइल में 25 करोड़ की चोरी
सितंबर 2023 में लोकेश ने एक नामी ज्वेलरी शॉप में फिल्मी अंदाज़ में सेंधमारी की थी। वह बगल की बिल्डिंग से छत पर गया और रात के समय छत का दरवाजा तोड़कर शॉप में घुसा। स्ट्रॉन्ग रूम में एक बड़ा छेद करके उसने 30 किलो सोना, डायमंड ज्वेलरी और नकदी पार कर दी। वह चोरी के दौरान 18 घंटे तक दुकान के अंदर छिपा रहा।
▶ पहले भी कई जिलों में दे चुका है वारदातों को अंजाम
लोकेश की आपराधिक पृष्ठभूमि लंबी है। वह भिलाई, बिलासपुर, दुर्ग सहित कई जिलों में चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। वह मूलतः छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्मृति नगर से यह उसकी दूसरी गिरफ्तारी है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि लोकेश का नेटवर्क व्यापक है और उसकी गतिविधियों पर अब और भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।