बलौदाबाजार. होली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाने के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को रंगों की होली के अवसर पर जिले को तीन अनुविभागों में विभाजित कर रणनीतिक सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।
बलौदाबाजार सेक्टर की निगरानी का जिम्मा एसडीओपी बलौदाबाजार के पास है, जिनके नेतृत्व में सिटी कोतवाली, पलारी और करहीबाजार क्षेत्र में संबंधित थाना प्रभारी और पुलिस बल की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त किया गया है। इसी तरह भाटापारा अनुविभाग में थाना भाटापारा शहर, भाटापारा ग्रामीण, सिमगा और सुहेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसडीओपी भाटापारा के हाथों में है। क्षेत्र में चौकसी के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
कसडोल, लवन, राजादेवरी, गिधपुरी, गिधौरी, गिरौदपुरी, बया और सोनाखान थाना क्षेत्रों में सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक, कैम्प कसडोल को सौंपी गई है। उनके निर्देशन में संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा सुरक्षात्मक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।
🔸 तेज गति, तीन सवारी और शराबी चालकों पर सख्ती
होली के दौरान लापरवाह व असुरक्षित वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए छह प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
🔸 सुरक्षा के बहुपरत इंतजाम
पूरे जिले में 39 पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार गश्त कर रही हैं।
15 ‘बाज’ मोटरसाइकिल यूनिट तंग गलियों और बस्तियों में निगरानी सुनिश्चित कर रही हैं।
26 फिक्स पिकेट्स भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर रहे हैं।
कुल 350 पुलिसकर्मियों को जिले के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।
🔸 समुदाय के सहयोग से सौहार्दपूर्ण माहौल
त्योहार की पूर्व संध्या पर सभी थाना-चौकी क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं, जिसमें जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख और नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने आपसी समन्वय और भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
🔸 पुलिस बल को ब्रीफिंग और फ्लैग मार्च
13 मार्च की सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि “शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।” इसके उपरांत बलौदाबाजार शहर में फ्लैग मार्च भी किया गया, जिससे आमजन को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।
🔸 आम जनता से अपील
जिला पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि होली पर्व के दौरान शांति बनाए रखें, कानून व्यवस्था में सहयोग करें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।