क्लर्क, ट्रेडमैन, धार्मिक शिक्षक से लेकर नर्सिंग सहयोगी तक की भर्ती; 8वीं से लेकर स्नातकोत्तर तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
भारतीय सेना में सेवा करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर सामने आया है। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना जारी हो चुकी है, जिसमें विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सेना में शामिल होने का सपना अब 8वीं से लेकर स्नातकोत्तर तक के युवाओं के लिए साकार हो सकता है।
रायपुर। भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के अनुसार अग्निवीर भर्ती की अधिसूचना जारी हो चुकी है, जिसे भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर देखा जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी इसी पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं/10वीं), महिला सैन्य पुलिस, धर्म गुरु, नर्सिंग सहयोगी, जेसीओ कैटरिंग और सिपाही फार्मा समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी। योग्यता के अनुसार अभ्यर्थी अधिकतम दो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। क्लर्क पद के लिए अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा जून 2025 में आयोजित होने की संभावना है।
विशेष पद जैसे IT/साइबर हवलदार के लिए BCA/MCA/B.Tech/M.Sc/Data Science जैसी तकनीकी योग्यताएं अनिवार्य हैं। वहीं इंफॉर्मेशन ऑपरेशंस, मास कम्युनिकेशन, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र व अन्य विषयों में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री की आवश्यकता है। जेसीओ कैटरिंग पद के लिए होटल मैनेजमेंट व कुकरी डिप्लोमा जरूरी है।
शारीरिक मापदंड और चयन प्रक्रिया:
पुरुषों के लिए ऊंचाई: क्लर्क/स्टोर कीपर – 162 सेमी, अन्य पदों के लिए 169 सेमी तक।
महिलाओं के लिए ऊंचाई: 162 सेमी (विशेष श्रेणियों को छूट)।
वजन और छाती: मेडिकल मानकों के अनुसार, छाती में 5 सेमी का फुलाव अनिवार्य।
दौड़: पुरुषों के लिए 1.6 किमी दौड़ (ग्रुप 1 – 5:30 मिनट, ग्रुप 2 – 5:45 मिनट), महिलाओं के लिए ग्रुप 1 – 7:30 मिनट, ग्रुप 2 – 8 मिनट।
अन्य परीक्षण: पुलअप, लॉन्ग जंप, हाई जंप, जिगजैग बैलेंस आदि।
विशेष छूट:
पूर्व सैनिकों के परिवारों, वॉर विडो के बेटों/दामादों, खिलाड़ियों और आदिवासी क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को ऊंचाई, वजन और छाती में नियमानुसार छूट दी जाएगी। सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹250 जमा करना होगा। किसी भी अन्य जानकारी या सहायता के लिए अभ्यर्थी सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के हेल्पलाइन नंबर 0771-2965212 / 0771-2965214 पर संपर्क कर सकते हैं।