“लपटों ने मचाई तबाही, 30 लाख का नुकसान – फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत”
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बार फिर बड़ा अग्निकांड हुआ है। कोटरा रोड स्थित ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में आग लगने से करीब 200 ट्रांसफॉर्मर जलकर राख हो गए। आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, बिजली विभाग को करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही दमकल की पांच से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, अब भी इलाके में धुआं देखा जा सकता है।
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोटरा रोड स्थित ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे करीब 200 ट्रांसफॉर्मर जलकर राख हो गए। इस आग से बिजली विभाग को लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह 8 से 9 बजे के बीच अचानक गजानंद पुरम कॉलोनी के पीछे से काले धुएं के गुबार उठने लगे। शुरुआत में लोगों को लगा कि कोई कूड़ा जलाया गया है, लेकिन थोड़ी ही देर में आग इतनी विकराल हो गई कि उसकी लपटें दूर-दूर तक नजर आने लगीं।

फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत की
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। मौके पर पांच से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया, लेकिन अब भी इलाके में धुआं उठता देखा जा सकता है।
स्थानीय लोगों को हुई परेशानी
आग की लपटों और धुएं के कारण आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के कारण यह असंभव हो गया।

पहले भी लग चुकी है आग
यह पहली बार नहीं है जब ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में आग लगी है। साल 2023 में भी इसी स्थान पर भीषण आग लगी थी। इसके बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए, जिससे फिर से यह हादसा हुआ।
अधिकारियों का बयान
स्टोर एरिया के कार्यपालन अभियंता गुंजन शर्मा ने बताया कि फील्ड से जो खराब ट्रांसफॉर्मर आते हैं, वे यहां रखे जाते हैं। आग एक ट्रांसफॉर्मर से दूसरे तक फैल गई, जिससे यह भीषण रूप ले बैठी। विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
क्या है अग्निकांड की वजह?
अभी तक आग लगने की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।