
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
भिलाई: जिले में हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में थाना भिलाई नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता अभिषेक बन्छोर (33) निवासी तालपुरी, भिलाई ने थाना भिलाई नगर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी दिनेश सरकार, निवासी रायपुर, जो नमो एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ा हुआ है, ने जुलाई 2023 में प्रार्थी से 10,45,000 रुपये नगद लेकर लोन और सब्सिडी दिलाने का झांसा दिया और धोखाधड़ी की।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस पूरी कार्रवाई में प्रधान आरक्षक सतीश पांडेय और आरक्षक महेश सोनी की अहम भूमिका रही।