127 शिक्षक मूल्यांकन कार्य से डीबार, मई में जारी होगा परीक्षा परिणाम
छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की आंसरशीट जांच 26 मार्च से शुरू होगी। इस बार बोर्ड ने बड़ी सख्ती दिखाते हुए लापरवाही बरतने वाले 127 शिक्षकों को मूल्यांकन से बाहर कर दिया है। प्रदेशभर में 36 केंद्रों पर कॉपी जांच का कार्य चलेगा, जबकि परीक्षा परिणाम मई के दूसरे सप्ताह तक आने की उम्मीद है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांच 26 मार्च से प्रारंभ होगी। इसके लिए मूल्यांकनकर्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है, वहीं बीते वर्षों में लापरवाही करने वाले 127 शिक्षकों को इस बार मूल्यांकन से बाहर कर दिया गया है। इन शिक्षकों को 3 से 5 वर्षों तक कॉपी जांच से डीबार किया गया है।
बोर्ड ने इस बार राज्य में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं। परीक्षा में करीब 5.71 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं। मुख्य विषयों की परीक्षाएं 24 मार्च तक समाप्त हो जाएंगी, जिसके बाद मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। जांच कार्य में 20 से 25 दिन का समय लगेगा और परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। बोर्ड ने खिलाड़ियों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड समेत विशेष श्रेणी के छात्रों को बोनस अंक देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जिसके लिए संबंधित छात्रों की सूची लोक शिक्षण संचालनालय से मंगाई गई है।