ओडिशा से लाया गया गांजा, यूपी ले जाने की थी योजना, पुलिस कर रही वित्तीय जांच
बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान ‘प्रहार’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। ACCU व कोनी थाना की संयुक्त कार्रवाई में तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्कर पकड़े गए हैं, जिनके पास से 100 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा, एक कार और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे।
बिलासपुर। जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘प्रहार’ के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में कोनी थाना और ACCU टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 100 किलो अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ है।

यह कार्रवाई प्रधानमंत्री के जिला दौरे के दौरान किए गए सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत की गई, जब विनायक राइस मिल के सामने मोपका बायपास (NH-130) पर टाटा नेक्सॉन कार क्रमांक UP 44 BH 3072 की तलाशी ली गई। कार में बैठे व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों पर शक होने पर वाहन की जांच की गई, जिसमें तीन बैगों में टेप से लिपटे 100 पैकेट गांजा बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपी हैं:
- सौरभ यादव उर्फ पंकज (23 वर्ष), निवासी बदलापुर, जौनपुर (UP)
- सचिन उर्फ मोंटी यादव (28 वर्ष), निवासी कादीपुर, सुल्तानपुर (UP)
- विष्णु सिंह (29 वर्ष), निवासी कादीपुर, सुल्तानपुर (UP)
आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे ओडिशा से गांजा खरीदकर रायपुर होते हुए उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे।
जब्त सामग्री में शामिल है:
- 100 किलो गांजा (100 पैकेट)
- एक टाटा नेक्सॉन कार
- 4 एंड्रॉइड मोबाइल फोन
- अनुमानित कुल मूल्य ₹1,25,000
थाना कोनी में NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आरोपियों की वित्तीय पड़ताल और नेटवर्क की विस्तृत जांच भी की जा रही है ताकि तस्करी में संलिप्त अन्य व्यक्तियों तक भी पहुंचा जा सके। इस कार्रवाई में एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी अक्षय साबद्रा, निरीक्षक किशोर केंवट, राजेश मिश्रा व ACCU टीम की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है।