पुलिस जांच में सामने आया धोखाधड़ी का षड्यंत्र, न्यायालय में किया गया प्रस्तुत
पलारी थाना पुलिस ने 4.5 लाख रुपये की उधारी रकम लौटाने से इनकार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित की शिकायत पर दर्ज मामले में दोनों आरोपियों ने मिलकर सुनियोजित षड्यंत्र के तहत रकम हड़प ली थी। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया।
पलारी। उधारी के नाम पर चार लाख पचास हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पलारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित की शिकायत पर की गई त्वरित कार्रवाई में मोहनी धृतलहरे (59 वर्ष) एवं बिसे रात्रे (47 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है। पीड़ित ने दिनांक 14 फरवरी 2024 को आरोपी मोहनी धृतलहरे को नगद ₹4,50,000 की रकम उधार दी थी, जो बिसे रात्रे की उपस्थिति में नोटरी इकरारनामा के साथ प्रमाणित किया गया था। जब पीड़ित ने बार-बार रकम की मांग की, तो आरोपी बहानेबाजी करते रहे और पैसा लौटाने से इंकार करने लगे। बिसे रात्रे से भी सहयोग की अपेक्षा की गई, लेकिन वह भी टालमटोल करता रहा।
पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना पलारी में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 318 (4), 3(5) BNS के तहत अपराध क्रमांक 77/2025 में मामला पंजीबद्ध किया। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आरोपियों की शुरू से मंशा पीड़ित से रकम लेकर उसे हड़पने की थी। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने संयुक्त रूप से पीड़ित से रकम ली और उसे वापस नहीं किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 24 मार्च 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। मामला अब विस्तृत जांच में है।
