भिलाई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी की बरामदगी
भिलाई पुलिस ने वाहन चोरी के चार मामलों में सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी और एक अपचारी को गिरफ्तार कर कुल चार चोरी के वाहन जब्त किए हैं। जब्त वाहनों की कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है।
भिलाई। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के निर्देशन में एसीसीयू और थाना भिलाई नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने पुरुषोत्तम यादव उर्फ पुरण यादव (22 वर्ष) एवं एक अपचारी साथी को गिरफ्तार कर तीन मोटरसाइकिल (HF डीलक्स, CD डीलक्स, स्प्लेंडर प्लस) और एक होंडा एवियेटर स्कूटी जब्त की है। ये वाहन चार अलग-अलग चोरी के प्रकरणों में चोरी किए गए थे।

आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने विभिन्न स्थानों से इन वाहनों की चोरी की थी। सभी जब्त वाहनों की अनुमानित कीमत लगभग ₹2 लाख है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर मुख्य आरोपी को केंद्रीय जेल दुर्ग और अपचारी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। इस कार्रवाई में एसीसीयू व थाना भिलाई नगर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।