56,500 रुपये का चोरी का सामान बरामद, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी
दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में पुलिस ने केबल चोरी के मामले में दो चोरों और एक खरीददार को गिरफ्तार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेत से भी केबल चोरी की गई थी।
दुर्ग। पाटन थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खेतों में लगे पंपों से केबल वायर चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मनोहर मारकंडे और देवेन्द्र देवांगन शामिल हैं, जबकि चोरी के तांबे के तार खरीदने वाले एक व्यापारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को संदेहास्पद परिस्थिति में ग्राम रूही में एक मोटरसाइकिल सवार मिला, जिसकी तलाशी में चोरी के औजार बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ग्राम कुरूदडीह स्थित खेत, साथ ही अहिवारा, कापसी, भाठागांव, महुदा, सिकोला, सोनपुर जैसे क्षेत्रों में केबल चोरी करना कबूला। आरोपियों के पास से चोरी के औजार, मोटरसाइकिल, कैश और तांबे के तार समेत ₹56,500 का माल बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
