
रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में अफरा-तफरी, सुरक्षा जांच के बाद पौन घंटे की देरी से रवाना हुई
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित विवेकानंद एयरपोर्ट पर बुधवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 5349 के एक यात्री ने अचानक शोर मचाना शुरू कर दिया और फ्लाइट से उतरने की जिद करने लगा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फ्लाइट को रनवे से वापस पार्किंग पर लाया गया, सभी यात्रियों और उनके हैंड लगेज की सघन जांच की गई। इसके बाद ही फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना किया जा सका, जिससे उड़ान को लगभग पौन घंटे की देरी हो गई।
रायपुर। बुधवार को रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट 6E 5349, जो शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी, को टेक-ऑफ से ठीक पहले रनवे से वापस रोकना पड़ा। विमान में सवार एक यात्री ने अचानक शोर मचाते हुए फ्लाइट से उतरने की मांग की, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट क्रू ने यात्री को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो विमान को पार्किंग पर वापस लाया गया। इसके बाद सुरक्षा कारणों से उक्त यात्री की सघन जांच की गई और सभी यात्रियों के हैंड लगेज की भी जांच की गई। फ्लाइट में सवार एक यात्री, अनिल जैन ने बताया कि सुरक्षा कारणों से सभी यात्रियों से पूछताछ की गई और उनके सामान की जांच की गई। उन्होंने कहा कि हंगामा करने वाला यात्री अपने परिवार में हुई दुर्घटना का हवाला देते हुए फ्लाइट से उतरने की मांग कर रहा था।
इस पूरी प्रक्रिया के कारण फ्लाइट को लगभग पौन घंटे की देरी हुई। खबर लिखे जाने तक ऑपरेटर कंपनी से आधिकारिक बयान प्राप्त करने की कोशिश की जा रही थी।