
गंदे पानी से बीमार हो रहे लोग, 2 साल से जारी है संक्रमण, अब तक 1 की मौत
गर्मी शुरू होते ही रायपुर के लाभांडी इलाके में पीलिया का प्रकोप बढ़ गया है। संकल्प सोसाइटी फेज-2 प्रधानमंत्री आवास में एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत चार लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। खराब जल आपूर्ति और दूषित बोरवेल के पानी के चलते यहां हर साल पीलिया, टाइफाइड और डायरिया फैल रहा है। दो साल पहले इसी कॉलोनी में डायरिया से एक नवजात की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले साल 100 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हुए थे। स्थानीय लोग नगर निगम से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
रायपुर। रायपुर के लाभांडी स्थित संकल्प सोसाइटी फेज-2 में दूषित पानी पीने से चार लोग पीलिया की चपेट में आ गए हैं। पीड़ितों में 12 वर्षीय दीपिका सोनवानी, 9 वर्षीय पल्लवी सोनवानी, 27 वर्षीय अमित सोनवानी और 5 साल का एक बच्चा शामिल है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कॉलोनी में पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे मजबूरी में लोग बोरवेल का पानी पी रहे हैं। यहां करीब 700 लोग रहते हैं, लेकिन निगम द्वारा सिर्फ 1 टैंकर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, जो जरूरत से काफी कम है। इसी कारण कॉलोनी में पिछले दो सालों से पीलिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां फैल रही हैं।
गंदे पानी से लगातार बढ़ रही बीमारियां
कॉलोनी के निवासियों के अनुसार, हर साल गर्मियों में दूषित पानी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। 2022 में होली के दौरान इसी कॉलोनी में डायरिया से ढाई महीने के बच्चे की मौत हो गई थी। पिछले साल भी 100 से ज्यादा लोग डायरिया से संक्रमित होकर अस्पताल पहुंचे थे। इस बार भी पीलिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय लोगों की शिकायत और प्रशासन की उदासीनता
अमित सोनवानी की पत्नी ने बताया कि पिछले साल उनका पूरा परिवार डायरिया से पीड़ित था और सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। अब एक साल बाद फिर से पीलिया की चपेट में आ गए हैं। कॉलोनी में वाटर एटीएम भी लगाया गया है, लेकिन फिल्टर पानी पीने के बावजूद संक्रमण की समस्या बनी हुई है। कॉलोनी के निवासियों ने प्रशासन से पेयजल समस्या के समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि दूषित पानी की वजह से बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है और स्थिति लगातार बिगड़ रही है।
पार्षद का बयान और प्रशासन पर आरोप
इस मामले पर वार्ड 51 की पार्षद रेणु जयंत साहू ने कहा कि लाभांडी इलाके में पानी की टंकी तैयार हो चुकी है, लेकिन पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है। इसी वजह से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं और बार-बार बीमार हो रहे हैं। पार्षद ने इसके लिए नगर निगम और ट्रिपल इंजन सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। रायपुर के लाभांडी इलाके में दूषित पानी की समस्या गंभीर रूप ले रही है। हर साल गर्मी के मौसम में पीलिया, टाइफाइड और डायरिया जैसी बीमारियां फैल रही हैं। स्थानीय लोग नगर निगम से स्वच्छ पेयजल की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं किया गया है। प्रशासन की उदासीनता के चलते लोगों की सेहत खतरे में पड़ गई है।