
महिलाओं और युवाओं पर रहेगा बजट का फोकस, मल्टीलेवल पार्किंग, वर्किंग वुमन हॉस्टल और गौरव पथ जैसी योजनाओं की होगी घोषणा
रायपुर नगर निगम का वर्ष 2025-26 का बजट शुक्रवार को प्रस्तुत किया जाएगा। मेयर मीनल चौबे अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी, जो लगभग 2000 करोड़ रुपये का होगा। यह पिछले वर्ष की तुलना में 100 करोड़ रुपये अधिक है। बजट में महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष योजनाओं पर जोर दिया गया है।
रायपुर। नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने बताया कि सामान्य सभा सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। इस दौरान प्रश्नकाल, बजट प्रस्तुति और नगर निगम बॉन्ड पर चर्चा होगी। सदन की कार्यवाही के दौरान पार्षदों के मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा, यदि कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
बजट में बड़े प्रोजेक्ट होंगे शामिल
इस वर्ष रायपुर में कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे, जिनकी घोषणा बजट में होगी। प्रस्तावित योजनाओं में शामिल हैं:
- ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए 25-25 करोड़ रुपये की लागत से दो मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएंगी।
- डूमरतराई में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट और क्रिस्टल आर्केड के सामने कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा।
- महिलाओं के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल की स्थापना की जाएगी, ताकि दूसरे शहरों से आकर काम करने वाली महिलाओं को सुविधा मिले।
- रायपुरा से महादेव घाट तक सड़क को गौरव पथ के रूप में विकसित करने की योजना है।
पार्किंग की समस्या होगी दूर
पंडरी क्षेत्र में कपड़ा, ज्वेलरी, और फर्नीचर मार्केट के बढ़ते दबाव को देखते हुए वहां नई पार्किंग की योजना बनाई गई है। दूसरी पार्किंग गंज मैदान में बनाई जाएगी, जो जयस्तंभ चौक और कलेक्टोरेट जैसी होगी। इससे रामसागर पारा, केके रोड, और स्टेशन रोड के बाजारों की पार्किंग समस्या का समाधान होगा।
बदलाव की ओर नगर निगम
इस बार सामान्य सभाकक्ष के 15 साल पुराने कारपेट और चेयर को बदल दिया गया है, जिससे बैठक व्यवस्था पहले से अधिक सुविधाजनक होगी। बजट में प्रस्तावित योजनाओं को लेकर शहरवासियों में उत्सुकता है। शुक्रवार को पेश होने वाले बजट से यह साफ होगा कि रायपुर में अगले वर्ष किन-किन विकास कार्यों पर जोर दिया जाएगा।