
सूरत, अहमदाबाद, पुरी, हावड़ा, जयपुर के यात्रियों को होगी परेशानी
रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा विभिन्न रेल मंडलों में पुल पुनर्निर्माण, दोहरीकरण एवं स्टेशन विकास से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। इन विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा।
टिटलागढ़-सम्बलपुर सेक्शन में कई पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द
ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर रेल मंडल में टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-सम्बलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण कार्य हेतु 1 अप्रैल से मई 2025 तक ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी –
टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर (58213) – 1, 4, 8, 11 और 15 अप्रैल को नहीं चलेगी।
बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर (58214) – 1, 4, 8, 11 और 15 अप्रैल को नहीं चलेगी।
रायपुर पैसेंजर (58528) – 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल और 3, 6, 11, 18, 20, 25 मई को नहीं चलेगी।
रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर (58527) 3, 7, 11, 14, 20, 24, 28 अप्रैल और 4, 7, 12, 19, 21, 26 मई को नहीं चलेगी।
रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर (58207) 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल और 3, 6, 11, 18, 20, 25 मई को नहीं चलेगी।
जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर (58208) 3, 7, 11, 14, 20, 24, 28 अप्रैल और 4, 7, 12, 19, 21, 26 मई को नहीं चलेगी।
सूरत स्टेशन की जगह ट्रेनों का संचालन उधना से सूरत स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस कार्य के तहत 1 अप्रैल 2025 से दूसरे चरण के कार्य की शुरुआत होगी। इस कारण कुछ ट्रेनों का प्रारंभ और समापन सूरत के बजाय उधना स्टेशन पर किया जाएगा।
उधना स्टेशन से प्रारंभ एवं समाप्त होने वाली प्रमुख ट्रेनें:
सूरत-पुरी एक्सप्रेस (22828) – 1 अप्रैल को उधना से 08:20 बजे रवाना होगी।
सूरत-मालदा एक्सप्रेस (13426) उधना से 14:30 बजे रवाना होगी। 7 अप्रैल को
पुरी-सूरत एक्सप्रेस (22827) – 6 अप्रैल को उधना से 14:25 बजे पहुंचेगी।
मालदा-सूरत एक्सप्रेस (13425) उधना से 03:45 बजे रवाना होगी। 5 अप्रैल को
अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस (12833) 1 अप्रैल को उधना से 04:35 बजे पहुंचकर 04:40 बजे रवाना होगी।
अजमेर-पुरी एक्सप्रेस (20824) 1 अप्रैल को उधना से 07:20 बजे पहुंचेगी और 07:25 बजे रवाना होगी।
ओखा-बिलासपुर एक्सप्रेस (22939) – 5 अप्रैल को उधना से 08:00 बजे पहुंचेगी और 08:05 बजे रवाना होगी।
गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस (12993) 4 अप्रैल को उधना से 08:00 बजे पहुंचेगी और 08:05 बजे रवाना होगी।
पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (12905) 2 अप्रैल को उधना से 21:25 बजे पहुंचेगी और 21:30 बजे रवाना होगी।
ओखा-शालीमार एक्सप्रेस (22905) 6 अप्रैल को उधना से 21:25 बजे पहुंचेगी और 21:30 बजे रवाना होगी।
संतरगाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस (12950) – 30 मार्च को उधना से 03:30 बजे पहुंचेगी और 03:35 बजे रवाना होगी।
बिलासपुर-ओखा एक्सप्रेस (22940) – 31 मार्च को उधना से 05:25 बजे पहुंचेगी और 05:30 बजे रवाना होगी।
लखनऊ रेल मंडल में सारनाथ एक्सप्रेस होगी नियंत्रित
उत्तर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल में जंघई-फाफामऊ सेक्शन में दोहरीकरण एवं फूलपुर स्टेशन यार्ड कनेक्टिविटी के लिए 1 से 7 अप्रैल 2025 तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।
नियंत्रित होने वाली ट्रेनें:
दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (15160) 1 से 4 अप्रैल को प्रयागराज स्टेशन पर 60 मिनट रोकी जाएगी।
दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (15160) 5 और 6 अप्रैल को प्रयागराज स्टेशन पर 2 घंटे 30 मिनट रोकी जाएगी।
छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस (15159) 6 और 7 अप्रैल को वाराणसी सिटी स्टेशन पर 2 घंटे 10 मिनट रोकी जाएगी।