
नई दिल्ली (ए)। पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के मौजूदा फॉर्म पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि रोहित के प्रदर्शन में गिरावट आ रही है. वक्त हाथ से फिसल रहा है. उन्हें अपना बेस्ट देने के लिए रोज खुद को प्रेरित करना पड़ रहा है. रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के पहले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वे शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद सिराज ने जब रोहित को बोल्ड किया तो भारतीय कप्तान ने ऐसे रिएक्ट किया जैसे उन्हें पता ही ना चला हो कि गेंद कब उनके बैट और पैड के बीच से निकल गई.
संजय मांजरेकर ने जियोस्टार पर कहा कि रोहित शर्मा कठिन दौर से गुजर रहे हैं. वे अब पहले वाले रोहित नहीं हैं. उन्हें हर सुबह खुद को प्रेरित करना पड़ता है. अपना बेस्ट देने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है. चीजें उनके हाथ से फिसल रही हैं जबकि वे अब भी अपने नेचुरल टैलेंट पर निर्भर हैं. रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के अपने पहले मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे. वे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहले ओवर में ही आउट हो गए थे.
मुंबई इंडियंस को शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह टूर्नामेंट में उसकी दूसरी हार थी. संजय मांजरेकर ने इन दोनों मैचों का विश्लेषण करते हुए कहा कि रेयान रिकेल्टन को भारतीय पिचों से तालमेल बिठाने में वक्त लगेगा. एबी डिविलियर्स और हेनरिक क्लासेन को छोड़ दें तो बहुत कम दक्षिण अफ्रीकी बैटर भारतीय पिचों पर सफल हुए हैं. इसलिए रिकेल्टन को समय देना होगा. ओपनर रोहित और रिकेल्टन के बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिए आते हैं. फिर कप्तान हार्दिक पंड्या, रॉबिन मिन्ज और कुछ अन्य खिलाड़ी मिलकर बैटिंग लाइन-अप कम्प्लीट करते हैं. हालांकि, अभी मुंबई इंडियंस की बैटिंग थोड़ी अस्थिर लगती है. यह ऐसी बैटिंग लाइन-अप है जो बाउंसी पिच पर बेहतर प्रदर्शन करती है.
संजय मांजरेकर ने कहा कि अगर मुंबई इंडियंस अहमदाबाद की बजाय वानखेड़े स्टेडियम में खेल रही होती तो 197 रन के और करीब आती. मुंबई की टीम गुजरात के खिलाफ 196 रन के जवाब में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी थी. मांजरेकर ने यह भी कहा कि ओस नहीं गिरने से मुंबई का काम और मुश्किल हो गया.