
- पुराने लेन-देन को लेकर युवक पर चाकू से किया था जानलेवा हमला
- पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कबूल करवाया जुर्म
- घटना स्थल पर ले जाकर अपराधियों का जुलूस निकालकर दिया कड़ा संदेश
भिलाई नगर पुलिस ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए युवक पर चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपियों का जुलूस निकाला। मामला पुराने पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद था, जिसमें चार युवकों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और घटना स्थल पर ले जाकर उनका जुलूस निकाला, ताकि समाज में अपराधियों का खौफ खत्म हो और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़े।
भिलाई नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए तीन आरोपियों का जुलूस निकाला। इन आरोपियों ने पैसे के पुराने लेन-देन को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला किया था। सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के अनुसार, 28 मार्च 2025 की रात 1 बजे चार युवकों ने भिलाई निवासी परवेंद्र सिंह पर चाकू से हमला किया। इस हमले में एक नाबालिग भी शामिल था। परवेंद्र को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद परवेंद्र की पत्नी विमलेश्वरी राजपूत ने भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि विशाल कन्नौजिया, संजय गिरी उर्फ लीची, संजय सोनकर और मोहम्मद साहिल ने मिलकर यह हमला किया था।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जब आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, तो पुलिस ने उन्हें घटना स्थल पर ले जाकर जुलूस निकाला। इस कार्रवाई का उद्देश्य समाज में अपराधियों का खौफ खत्म करना और आम जनता को यह विश्वास दिलाना था कि कानून व्यवस्था सख्ती से लागू की जा रही है।