
- नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा
- छज्जा गिरने से 10 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर
- DJ संचालक, वाहन ड्राइवर और आयोजक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। शोभायात्रा में लगे DJ बॉक्स के मकान के छज्जे से टकराने के कारण वह भरभराकर गिर पड़ा, जिससे 10 लोग इसकी चपेट में आ गए। इस घटना में 11 वर्षीय बच्चे प्रशांत केंवट की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने DJ संचालक, वाहन ड्राइवर और आयोजकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी अंतर्गत रविवार रात को हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। शोभायात्रा में बज रहे DJ बॉक्स के मकान के छज्जे से टकराने के कारण वह अचानक गिर गया, जिससे वहां खड़े 10 लोग इसकी चपेट में आ गए। घटना रात 8:30 बजे केंवटपारा की है, जहां शोभायात्रा मोहल्ले में पहुंची थी। DJ की तेज धुन पर युवक नाच रहे थे, तभी अचानक मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। हादसे में 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायलों में चंद्रशेखर केंवट (25), दीपक केंवट (15), दीपेश केंवट (14), हेमंत कैवर्त (13) सहित अन्य शामिल हैं।
गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 11 वर्षीय प्रशांत केंवट की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में एडिशनल एसपी उदयन बेहार ने बताया कि वाहन के पीछे लोग चल रहे थे, तभी DJ बॉक्स छज्जे से टकरा गया और हादसा हो गया। पुलिस ने DJ संचालक, वाहन ड्राइवर और शोभायात्रा आयोजकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर इलाके में शोक का माहौल है