
पेट्रोल हुआ सस्ता, टोल टैक्स बढ़ा, कर्मचारियों का DA बढ़ा, शराब हुई सस्ती
रायपुर। 1 अप्रैल 2025 से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कई नए नियम लागू हो गए हैं, जिनका असर आम आदमी, कर्मचारी, व्यापारी और वाहन चालकों पर पड़ेगा। प्रदेश में पेट्रोल 1 रुपए सस्ता हो गया है, लेकिन टोल टैक्स 5 से 15 रुपए तक बढ़ गया, जिससे यात्रा थोड़ी महंगी हो जाएगी।
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत आई है, क्योंकि महंगाई भत्ता (DA) 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया गया है, जो अप्रैल महीने की सैलरी में जुड़कर मिलेगा। वहीं, प्रदेश में ई-ऑफिस सिस्टम लागू हो गया है, जिससे सरकारी कामकाज अब पूरी तरह डिजिटल होगा। शराब पीने वालों के लिए भी राहत है, क्योंकि आबकारी विभाग ने शराब के दाम 20 से 300 रुपए तक घटा दिए हैं। वहीं, 2 अप्रैल से स्कूलों के समय में बदलाव होगा, गर्मी को देखते हुए अब स्कूल सुबह 7 से 11 बजे तक चलेंगे।
बैंकिंग और टैक्स से जुड़े बड़े बदलाव भी हुए हैं, जिनमें नई टैक्स व्यवस्था में 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री होगी, जबकि सीनियर सिटीजन्स के लिए FD से मिलने वाले ब्याज पर TDS छूट की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी गई है। इसके अलावा, PAN को आधार से लिंक नहीं करने पर पेनाल्टी लगेगी और बैंकों में मिनिमम बैलेंस की नई शर्तें लागू होंगी। अब दूसरे बैंकों के ATM से महीने में सिर्फ 3 बार फ्री ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा, उसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर 20 से 25 रुपए का चार्ज देना होगा। इन बदलावों के साथ जनता को कुछ मामलों में राहत मिलेगी तो कुछ जगह जेब पर अतिरिक्त बोझ भी पड़ेगा।