पुलिस ने जारी किया आदेश, सूचना देने वाले की पहचान रहेगी गोपनीय
दुर्ग। जिले में कुख्यात अपराधी तपन सरकार के भांजे और उसके साथियों द्वारा हिस्ट्रीशीटर अवतार मरकाम की निर्मम हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन मुख्य आरोपी दीपक ठाकुर अभी भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दुर्ग एसपी ने 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।

घटना 28 मार्च की रात करीब 10 बजे चिखली स्थित इंदर ढाबा की है, जहां सोना उर्फ आकाश मजुमदार, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान, होरी लाल पटेल उर्फ बाती और दीपक ठाकुर ने मिलकर अवतार मरकाम पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, लेकिन दीपक ठाकुर अभी भी फरार है।
चार दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी के पकड़ में न आने पर दुर्ग एसपी ने 31 मार्च को आदेश जारी कर कहा कि जो भी दीपक ठाकुर के ठिकाने की पुख्ता जानकारी देगा, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया जा सके, उसे 10 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।