छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कई बड़े बदलाव, जानिए क्या होगा असर
रायपुर। 1 अप्रैल 2025 से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं। जहां प्रदेश में शराब 300 रुपए तक सस्ती हो गई है और पेट्रोल 1 रुपए कम दाम पर मिलेगा, वहीं टोल टैक्स में 15 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया है, जिसका फायदा अप्रैल की सैलरी में मिलेगा। वहीं, ई-ऑफिस सिस्टम लागू होने से सरकारी कामकाज डिजिटल मोड में शिफ्ट होगा।
इसके अलावा, देशभर में टैक्स नियमों में बदलाव, बैंकिंग नियमों की सख्ती, क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स में कटौती, ATM से पैसे निकालने पर चार्ज बढ़ने और निष्क्रिय UPI खातों के बंद होने जैसी नई व्यवस्थाएं भी लागू हो गई हैं। PAN को आधार से लिंक नहीं कराने पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन सभी बदलावों का आम जनता पर सीधा असर पड़ेगा। आइए विस्तार से जानते हैं कि किन-किन क्षेत्रों में क्या परिवर्तन हुए हैं।