डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, पुलिस की सटीक कार्रवाई से गैंग का पर्दाफाश
भिलाई। ऑनलाइन ठगी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने ठाणे (महाराष्ट्र) और न्यू टाउन (कोलकाता) से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाते थे और लाखों रुपये हड़प लेते थे।

पुलिस ने तीन दिनों तक ठाणे में रेकी कर मुख्य आरोपी सद्दाम मुल्ला को गिरफ्तार किया, जो इस गैंग का अहम सदस्य था। वहीं, पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की ठगी के मामले में कोलकाता से दो अन्य आरोपियों—नरेन्द्र कुमार उर्फ टिंकु और उपेन्द्र सिंह को हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से कई बैंक खातों की डिटेल, इंटरनेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जाता था। पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां की हैं और आगे की जांच जारी है।