राज्यपाल की ड्यूटी पर जाते वक्त हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी
दुर्ग। दुर्ग जिले में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बेमेतरा ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दुष्यंत ठाकुर की मौत हो गई। वे राज्यपाल के कार्यक्रम के लिए वीआईपी ड्यूटी पर बालोद जा रहे थे, तभी नंदिनी थाना क्षेत्र के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बुलेट को टक्कर मार दी और फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुष्यंत को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।